सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राखी सावंत और भारतीय महिला

अभी हाल ही में भारतीय टीवी जगत के एक अजीबो गरीब शो ख़त्म हुआ है....इस शो का क्या कांसेप्ट क्या था, क्यों था मुझे कुछ समझ नहीं आया.मैन यह नहीं कहता की आपको भी नहीं आया होगा.... दरअसल मै बात कर रहा हूँ राखी के स्वयंवर की.अब यह स्वयंवर हो चुका है राखी सावंत ने अपना दूल्हा चुन लिया है......लेकिन अभी शादी नहीं करेंगी...बाद में करेंगी या नहीं पता नहीं...लेकिन इस तरह से एक मीडिया पुत्री की शादी का ड्रामा देखकर हैरानी हुयी....मुझे लगता है की यह ड्रामा पूरी तरह से खुद को औरों की नज़रों में लाने के लिए किया गया...चाहें वोह चैनल रहा हो या फिर राखी सावंत...हैरानी है की राखी को जिस दिन अपना दूल्हा चुनना था उस दिन चैनल की टी आर पी सबसे अधिक रही..चैनल का तो काम हियो गया...पूरे प्रोग्राम के दौरान भी राखी ऐसी उलजुलूल हरकतें करती रहीं जिसके चलते राखी और चैनल दोनों जनता की नज़रों में बने रहे....कुछ लोग इस तरह के प्रोग्राम्स को नारी सशक्तिकरण से जोड़ कर भी देख रहें हैं....उनका मानना है की राखी एक खुले विचारों वाली लड़की हैं...और वोह अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने में यकीन रखती हैं....और उन्होंने अगर अपना स...