अग्निवार्ता AGNIVAARTA
ये ब्लाग समाज में घटती घटनाओं पर उठती आवाजों का मंच है। वो मसले जो बहस मुहासिबों में दब जाते हैं उन्हें एक पटल देने की कोशिश भी है।
सोमवार, अप्रैल 26
शनिवार, सितंबर 23
काशी के बारे में भ्रांतियों से बचिए
जिस काशी को स्वयं भगवान भोले नाथ ने अपने रहने का स्थान बनाया अगर
उसी काशी की राजनीतिक आइने में छवि धूमिल की जाए तो दुख होता है। काशी, बनारस,
वाराणसी ना सिर्फ एक शहर है बल्कि पूरी एक सभ्यता है। आधुनिक जीवन में महत्वपूर्ण
दखल रखने वाली एजेंसियां भी ये मान चुकी हैं कि ये शहर मानव सभ्यता की शुरुआत से
अब तक निरंतर बना हुआ है। इतने के बाद भी अगर काशी पर असभ्य होने का कलंक झेलना
पड़े तो असहनीय पीड़ा होती है।
पिछले कुछ वर्षों में काशी को लेकर भ्रांतियों को प्रचारित करने की
मानों मुहिम चलाई जा रही हो। ये साबित करने की कोशिश की जा रही है कि काशी के
निवासियों को शहरी जीवन जीने के तौर तरीके नहीं पता। काशी एक पिछड़ा और धारा से
कटा हुआ शहर है। विश्व में इसकी छवि अच्छी नहीं है।
काशी को लेकर ऐसी भ्रांतियों क्यों फैलाई जा रहीं हैं ये तो ठीक ठीक
नहीं बताया जा सकता लेकिन लगता है कि राजनीतिक द्दंद में स्वयं को श्रेष्ठ साबित
करने के लिए काशी की सनातन सभ्यता का मानमर्दन करने की कुचेष्टा की जा रही है।
प्रचारित किया जा रहा है कि काशी में साफ सफाई नहीं रहती है। इससे
बढ़कर ये साबित करने का प्रयास है कि काशी के लोग भी स्वच्छता चाहते ही नहीं हैं। काशी
के बारे में ये भ्रांति साफ सफाई रखने वाली एजेंसियों की एक सोची समझी चाल सी लगती
है। जो काशी सनातन सभ्यता की अग्रणी है वो काशी क्या स्वच्छता को लेकर जागरुक नहीं
रहेगी? ये मान लेना जरा कठिन है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में देश के हर शहर
की तरह काशी में भी शहरीकरण तेज और अनियोजित तरीके से हुआ है। साफ सफाई का न होना
इसी का नतीजा है। ना तो शहर में कूड़ा एकत्रीकरण की समुचित व्यवस्था है और ना ही
कूड़ा निस्तारण की। प्रशासनिक व्यवस्थाओं में नाकाम रहने वाले अधिकारी अपनी नाकामी
का ठीकरा काशी और काशी के नागरिकों पर फोड़ देते हैं। सच ये है कि शहर में शहर की
सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं। ना ड्रेनेज, ना सिवरेज, ना सड़कें, ना पार्किंग, ना
हरियाली, ना कूड़ेदान, ना पैदल चलने के लिए फुटपाथ। शहर होने के बावजूद व्यवस्थाओं
के हिसाब से कस्बाई सोच और ग्रामीण स्तर के प्रयास। काशी को नियोजित रूप से बसाने
की कभी कोशिश ही नहीं की गई।
आवश्यकता अब काशी के लोगों के संस्कारों को दोष देने की नहीं है।
जरूरत काशी को सहूलियतें उपलब्ध कराने की है। काशी के विकास के लिए किसी अन्य शहर
का मॉडल नहीं अपनाया जा सकता है। काशी के लिए सिर्फ काशी का मॉडल चल पाएगा। काशी
के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को चाहिए कि वो काशी और काशी के लोगों की सभ्यता
पर सवाल उठान की जगह प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।
शुक्रवार, सितंबर 22
Dantewada’s Tribal Women Will Now Be E-Rickshaw Drivers! Know More
The town of Dantewada in Chhattisgarh takes its name after
goddess Danteshwari, who is the presiding deity of the Danteshwari Temple
located in the region.
With the same name comes a unique public transport
system, Danteshwari Sewa, which will employ tribal women as ‘e-rickshaw’
drivers.
In one of the worst hit Naxal regions of the country, the
initiative is a first, designed by Dantewada district administration to provide
employment to tribal women from remote villages in the district.
Titled Dantewada Advanced Network of Transport Empowered SHG,
the project has roped in close to 200 self-help groups (SHG) and will introduce
public transport facility of e-rickshaws in the interior parts of the region
and involve women who are members of these groups in the respective areas.
According to District Collector Saurabh Kumar and Zilla
Panchayat chief executive officer Gaurav Singh, the first phase of the project
is all set to be flagged off by chief minister Raman Singh where over 51 e-rickshaws
will be handed over to SHG members. The service is slated for expansion to
other villages in a phased manner.
Being quite cut off, most villagers in the region had to
travel by foot for many kilometres to even reach the main road from where they
could board a bus. With the launch of the service, this toil will be
eliminated.
Costing about 1.70 lakh, 20 per cent of the funding for each
rickshaw will be borne by SHGs while the remaining 80 per cent is to be
supported by District Mineral Fund (DMF). Ten charging stations at different
locations will be installed where these rickshaws can be charged as and when
required.
“The route map is being designed for each vehicle to identify
the locations where e-rickshaw battery charges have to be installed,” explained
Zilla Panchayat CEO.
Reportedly, all the vehicles are to be equipped with first
aid kits and GPS-tracking, and the women operators will be given smartphones
with an SOS button.
Upon hitting the button, police station control rooms closest
in the vicinity will be alerted and can track the vehicles.
Also, the officials have come up with a scheme under which
instances of a pregnant lady hitching the e-rickshaw for a hospital visit will
avail the women drivers the fee that is normally given to Mahtari express
(102 ambulance), who provide free transportation service to pregnant women.
With the goal of empowering the local tribal women with
better livelihoods, the district administration is trying to find every
possibility that can be utilised to increase income for these women.
The women are also quite hopeful that the project will be a
success and function unperturbed by Naxal groups.
गुरुवार, सितंबर 14
Chennai to Get its First Special Park For Disabled Children
Kilikili, a Kannada term,
translates to the warbling laughter of a child. It is also the name of a
registered trust, formed by parents of children with special needs.
Driven by volunteers and
supported by professionals, its aim is to make play areas accessible to all
children, regardless of their disabilities.
Taking stock of the lack of
such facilities in Chennai, the Greater Chennai Corporation is working
with Kilikili to
create such a public play space near Santhome. The special park will not only
be used by children with disabilities, but by all kids, the Times of
India reported.
The wheelchair-friendly park
will cost Rs 1.3 crore to build. Among other play equipment, it will have
apparatus that stimulate the sensory development of children.
Kilikili managing trustee
Kavitha Krishnamoorthy told ToI that the park would also be open to youngsters
without special needs as well, to allow all children to interact with each
other. Making play inclusive is what the organisation wishes to do.
Kilikili mission,
Krishnamoorthy said to ToI, is to create an “inclusive society where all
children, all people are respected for their unique abilities, where diversity
is viewed as a societal strength”.
The trust, which has in the past received recognition for
its work from Unicef, has set up three such parks in Bengaluru with help from
the Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP). The respective locations of such
parks are Basavangudi, Coles Park and Rajajinagar.
Bengaluru is said to have the highest number of disabled
friendly parks in the country.
(post written by Vishaka George, copied from www.thebetterindia.com)
(post written by Vishaka George, copied from www.thebetterindia.com)
top
मंगलवार, सितंबर 12
VARANASI - CITY OF MOKSHA
The land of Varanasi (Kashi) has been the ultimate pilgrimage spot for Hindus for ages. Often referred to as Benares, Varanasi is the oldest living city in the world. These few lines by Mark Twain say it all: "Benaras is older than history, older than tradition, older even than legend and looks twice as old as all of them put together". Hindus believe that one who is graced to die on the land of Varanasi would attain salvation and freedom from the cycle of birth and re-birth. Abode of Lord Shiva and Parvati, the origins of Varanasi are yet unknown. Ganges in Varanasi is believed to have the power to wash away the sins of mortals.
Ganges is said to have its origins in the tresses of Lord Shiva and in Varanasi, it expands to the mighty river that we know of. The city is a center of learning and civilization for over 3000 years. With Sarnath, the place where Buddha preached his first sermon after enlightenment, just 10 km away, Varanasi has been a symbol of Hindu renaissance. Knowledge, philosophy, culture, devotion to Gods, Indian arts and crafts have all flourished here for centuries. Also a pilgrimage place for Jains, Varanasi is believed to be the birthplace of Parsvanath, the twenty-third Tirthankar.
Vaishnavism and Shaivism have co-existed in Varanasi harmoniously. With a number of temples, Mrs. Annie Besant chose Varanasi as the home for her 'Theosophical Society' and Pandit Madan Mohan Malviya, to institute 'Benares Hindu University, the biggest University in Asia. Ayurveda is said to be originated at Varanasi and is believed to be the basis of modern medical sciences such as Plastic surgery, Cataract and Calculus operations. Maharshi Patanjali, the preceptor of Ayurveda and Yoga, was also affiliated with Varanasi, the holy city. Varanasi is also famous for its trade and commerce, especially for the finest silks and gold and silver brocades, since the early days.

Varanasi has also been a great center of learning for ages. Varanasi is associated with promotion of spiritualism, mysticism, Sanskrit, yoga and Hindi language and honored authors such as the ever-famous novelist Prem Chand and Tulsi Das, the famous saint-poet who wrote Ram Charit Manas. Aptly called as the cultural capital of India, Varanasi has provided the right platform for all cultural activities to flourish. Many exponents of dance and music have come from Varanasi. Ravi Shankar, the internationally renowned Sitar maestro and Ustad Bismillah Khan, (the famous Shehnai player) are all sons of the blessed city or have lived here for major part of their lives
रविवार, सितंबर 10
यहां फुटपाथ वाले बच्चे निकालते हैं अखबार, रिपोर्टर भी खुद और संपादक भी
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए हम जाने-माने कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं और महंगी-महंगी फीस देकर डिग्रियां हासिल करते है. तब भी वह मुकाम नहीं पा पाते जो पाना चाहते है. एक चैनल से लेकर एक अखबार छापने के लिए कई जतन करने पड़ते है…पूरा का पूरा ऑफिस खोलने में लाखों रुपये लगाते है, फिर उसमें स्टाफ को हायर करते है जिसमें हर महीने लाखों रुपये खर्च होते है लेकिन दिल्ली के गैतम नगर में रहने वाले बच्चों के कारनामे सुनाोगे तो आपको याकीन नहीं होगा. यहां फुटपाथ वाले बच्चे निकालते हैं अखबार, रिपोर्टर और संपादक भी खुद..नाम है बालकनामा
बच्चे निकालते हैं अखबार
कभी-कभी बच्चे वो काम कर जाते हैं जिसकी कल्पना हम और आप नहीं कर सकते। जहां चाह है वहीं राह है…इसे भलीभांति समझते हैं दिल्ली के गौतम नगर में रहने वाले बच्चे। इनका न तो घर है न कोई ठिकाना। बस जो कुछ भी है, वो है अंदर की जिज्ञासा। इसी को साथ लेकर बच्चों के एक समूह ने दैनिक अखबार निकला दिया। जिसका नाम है ‘बालकनामा’ इसमें काम करने वाले रिपोर्टर से लेकर फोटो जर्नलिस्ट या एडिटर तक सब बच्चे ही हैं।
हिंदी और अंग्रेजी में छपता है
ये बच्चे घूम-घूमकर बच्चों के हित में जुड़ी खबरें लाते हैं और शाम को एक जगह इकठ्ठा हो जाते हैं। यह अखबार बच्चों के लिए निकाला जाता है ताकि वह इसमें छपी खबरों को पढ़कर सचेत रहें और अच्छी-अच्छी बातें सीख सकें। यह अखबार हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में भी छपता है। यह एक टैबलॉयड साइज का न्यूजपेपर है और इस न्यूजपेपर के लिए काम करने वाले अधिकांश रिपोर्टरों ने इस अखबार से जुड़ने के बाद पढ़ना-लिखना शुरू किया है।
कैसे करते हैं काम
इस अखबार में काम करने वाले बच्चों की संख्या करीब 50 से ऊपर है। सभी के जिम्मे कुछ न कुछ काम होता है। कोई रिपोर्टिंग करता है तो कोई फोटो खींचकर लाता है। बाद में खबर लिखने का काम भी किसी और बच्चे को दिया जाता है। हर महीने की 25 तारीख को बालकनामा की एडिटोरियल मीटिंग भी होती हैं। एडिटोरियल मीटिंग में किसी भी अन्य अखबार की तरह इन सब बातों पर चर्चा होती है कि कौन सी खबर कवर स्टोरी बनेगी, पहला पन्ना कैसा दिखेगा।
गैर सरकारी संगठनों से है जुड़ाव
गैर सरकारी संगठनों से है जुड़ाव
इस अखबार से जुड़े अधिकांश रिपोर्टर किन्हीं गैर सरकारी संगठनों से जुड़े हैं। महीने में एक बार छपने वाले इस न्यूजपेपर की कीमत महज 2 रुपये रखी गई है और अकेले दिल्ली में इसकी कुल 8000 प्रतियां बिक जाती हैं। इनमें से अधिकतर अखबार पुलिस स्टेशनों और गैर सरकारी संगठनों को जाते हैं। यह अखबार बिना किसी फायदे वाले मॉडल पर चलता है।
आप चाहें तो फेसबुक पर इनका पेज लाइक कर इनका उत्साह वर्धन कर सकते हैं। लिंक है - https://www.facebook.com/balaknama.in/
सामने आए निखिल दधीच, ट्वीटर पर हंगामे के बाद अब डरे सहमे हैं फिर भी माफी नहीं मांगेंगे
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद निखिल दधीच के एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा था। निखिल दधीच ने एक ट्वीट कर गौरी लंकेश पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि अब हंगामे के बाद निखिल दधीच सफाई दे रहें हैं कि उन्होंने गौरी लंकेश को टारगेट कर ये ट्वीट नहीं किया था। निखिल ने आरोप लगाया है कि उनके ट्वीट को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया गया।
ट्वीट पर हंगामे के बाद निखिल दधीच का दावा है कि वो और उनका परिवार बेहद तनाव में है। हालात ये हैं कि वो ऑफिस में होकर भी काम नहीं कर पा रहें हैं। the quint नाम की वेबसाइट के साथ बातचीत में निखिल ने दावा किया है वो नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं और इसी लिए उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि उन्हें नहीं पता कि पीएम मोदी उन्हें ट्वीटर पर क्यों फॉलो करते हैं।
निखिल ने किसी भी तरह की माफी मांगने से साफ इंकार किया है। निखिल ने कहा है कि इस मसले पर उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग दिया है।
आप निखिल की पूरी बातचीत सुनने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
माफ करना बिटिया रानी, हमारे पास रॉकेट है लेकिन एंबुलेंस नहीं
एक तरफ सोमवार को आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा से पीएसएलवी सी – 35 की सफल लांचिंग की तस्वीरें आईं तो इसके ठीक 24 घंटे बाद उसी आंध्र प्र...

-
Dev anand sahab with Sadhna in '' ASLI NAQLI'' Dev Anand sahab in a pensive mood during the filming of '' MAI...
-
By Anand Parthasarathy Malappuram . Ten days from today, Chamravattom village, in Triprangode panchayat of Kerala's Malappuram distric...
-
एक तरफ सोमवार को आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा से पीएसएलवी सी – 35 की सफल लांचिंग की तस्वीरें आईं तो इसके ठीक 24 घंटे बाद उसी आंध्र प्र...
-
समझ में नहीं आता कि इस देश के लोगों को हो क्या गया है? आखिर वो करना क्या चाहते हैं? तिरंगा फहराना चाहते हैं. वो भी लाल चौक पर. हद ही तो है....
-
धनतेरस के दिन दोपहर में आज तक ने ' धर्मं ' कार्यक्रम में वाराणसी में माँ अन्नपूर्णा मंदिर से जुड़ी एक ख़बर दिखाई. बिल्कुल इण्डिय...