सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होली तो बाज़ार मांगती है

फाल्गुन के बारे में जितना कहा जाये उतना कम ही होता है ...... अभी तक न जाने कितने कवियों ने अपनी लेखनी को इस फल्गुम के मौसम के नाम कर दिया है ...... फाल्गुन की पूर्णिमा को होली का जो त्यौहार मनाया जाता है वोह अब महज रंग लगाने का एक दिन रह गया है .... होली पर अब होलियार्रों की टोली गली मोह्हलों में नहीं दिखती है ...... घर के बड़े बूढ़े नुक्कड़ पर होलियाना अंदाज़ में नहीं दिखाई देते ..... होरी गाने की तो परंपरा भी मानो ख़त्म सी हो गयी है ..... होली ना सिर्फ एक त्योहार है बल्कि एक उत्सव है ..... मनुष्य जीवन में उल्लास के क्षणों को भरने का एक जरिया है ...... स्वंतंत्र और स्वछंद होने के बीच के महीन से अंतर को बताने का माध्यम भी है होली .... पहले कि होली तो अपनों का प्यार मांगती थी .... बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और दुलार मांगती थी लेकिन आज कि होली तो बाज़ार मांगती है .... आज होली कि ख़ुशी तो बाज़ार में मिलती है ... गुझिया , पापड़ , चिप्प्स स...

ज़रुरत भूतवाद कि है

यह एक अजीब नज़ारा था....यह वही शहर है जिसे लोग आधुनिक इतिहास के लिहाज से सबसे पुराना जीवंत शहर कहतें हैं... वही शहर जो कई मायने में बेहद खूबसूरत है.....कहतें हैं शिव के त्रिशूल पर बसा है.....यहीं माँ गंगा उलटी बहती है....यही एक ऐसा शमशान है जहाँ कभी भी चितायों कि आग नहीं बुझती लिहाजा इसे महाशमशान भी कहतें हैं.....बहुत कुछ जो इस शहर को और शहरों से अलग बना देता है...अलग इस लिहाज से नहीं कि यहाँ रहने वालो लोग कुछ अलग हैं बल्कि इस शहर कि पूरी कि पूरी आबो हवा ही अजीब है...मेरी एक मित्र हैं जो देहरादून मेंएक प्रोडक्शन हाउस में प्रोग्राम डारेक्टर हैं..उन्होंने कहा कि बनारस घूमने आना चाहती हैं....मैंने पूछा कि क्या कोई ख़ास वजह है...उन्होंने कहा नहीं बस यूं ही ....ज्यादातर लोग आज बनारस को महज घूमने के नज़रिए से ही देखने आते हैं....यह एक अच्छा सन्देश नहीं है....बनारस को समझना होगा .....दरअसल तीर्थाटन और पर्यटन के अंतर को समझना होगा.....हाँ पहले आप को उस शुरूआती वाक्य पर लिए चलता हूँ जहाँ से बात शुरू कि थी....दरअसल मैं बनारस के एक बेहद पॉश मने जाने वाले इलाके सिगरा से गुजर रहा हूँ....यह...

कुछ उधार के मौसम ले आयो..

कुछ उधार के मौसम ले आयो.. बहुत दिन हुए यहाँ कोई मौसम नहीं आया.... ना कभी जेठ कि दोपहर से बचने के लिए किसी नीम का सहारा लिया..... ना कभी बारिश में भीगने को मैदान में नंगे पाँव दौड़ा खुले आकाश से सीधे बदन पर पड़ती बूंदों क स्पर्श भूल सा गया हूँ.. ठिठुरती ठण्ड में आज भी आग के सामने बैठने क़ा मन करता है बहुत दिनों से एहसास नहीं किया उन हवायों को जिनके बीच हर दर्द दूर हो जाता है क्या वोह भी मुझे याद करती होंगी क्या बूंदों को भी अच्छा लगा होगा स्पर्श मेरा यह पूछना है मुझे उनसे जायो उधार ही सही लेकिन कोई मौसम ले आयो.........

बचपना छोड़ दीजिये.......

मैं जब यह पोस्ट टाइप कर रहा हूँ उस वक़्त सभी न्यूज़ चैनल्स पर पुणे में हुए आतंकवादी धमाकों के बारे में ख़बरें दिखाई जा रही हैं....महज कुछ देर पहले तक यह सभी चैनल्स प्यार के परिभाषा बता रहें थे...एक ऐसी बहस ka झंडा बुलंद किये हुए थे जिसका कोई राष्ट्रीय सरोकार नहीं था...एक चैनल तो अपने न्यूज़ रूम से ही प्यार प्यार खेल रहा था.....कितना अजीब देश है ना.....और कितनी अजीब मीडिया है यहाँ कि...प्यार प्यार का खेल पिछले कुछ सालों से इन न्यूज़ चैनल्स पर बदस्तूर जारी है.....स्पेशल प्रोग्राम बनाये जाते हैं ......पूरा दिन इसी पर खेलने कि कोशिश कि जाती है...मानो बहुत बड़ा पर्व आ गया हो.....उसकी कवरेज को लगभग सभी चैनल वाले बेहद बड़ी खबर के रूप में दिखातें हैं......शायद टी आर पी के चक्कर में.....शायद क्या यकीनन.....दरअसल प्यार वोह एहसास है जो हमेशा जवान रहता है....महबूब का साथ हो तो जवानी कब बचपने में बदल जाती है पता ही नहीं चलता.....किसी ने इसी मौके के लिए कहा है कि दिल तो बच्चा है जी ....सच ही कहा है हुज़ूर मान लीजिये....लेकिन पिछले कुछ सालों में इस बच्चे कि हालत बहुत ख़राब हो चली है.....इन मुएँ चैनल वा...