देव आनंद साहब के ऊपर फिल्माए गीतों को गुनगुनाकर एक अजीब सी ख़ुशी मिलती है. लगता है मानो जीवन का नया राग मिल गया. यूं दो देव साहब के ऊपर फिल्माया हर गाना अपने आप में ख़ास है लेकिन यहाँ कुछ चुनिन्दा गानों को आपके साथ बाँट रहा हूँ. उम्मीद है आप भी गुनगुनायेंगे....
इस गीत को लिया गया है देव साहब की फिल्म 'जाली नोट' से. 1960 में बनी इस फिल्म के निर्देशक थे शक्ति सामंत. मधुबाला नायिका थीं. देव साहब ने इसमें एक की सीआईडी अफसर का रोल अदा किया था.
1969 में आई इस फिल्म में देव साहब और आशा पारीख ने मुख्य किरदार निभाए.
देव साहब और नूतन पर फिल्माया गया यह गीत है फिल्म पेईंग गेस्ट का. 1957 में आई इस फिल्म को लिखा था नासीर हुसैन ने. एसडी बर्मन का संगीत था.
यह गीत उनकी फिल्म 'हमदोनों' का है. 1961 में आई नवकेतन के बैनर तले यह फिल्म देव साहब ने ही बनाई थी. इसमें देव साहब का डबलरोल था. नायिकाएं थी साधना और नंदा. जयदेव का संगीत था.
यह गीत देव साहब की फिल्म 'गाईड' का है. 1965 में आई इस फिल्म का निर्माण भी नवकेतन के बैनर तले देव साहब ने ही किया था. आरके लक्ष्मण के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में वहीदा रहमान नायिका थी. भारतीय फिल्म जगत में यह फिल्म एक मील का पत्थर है.
'फंटूश' फिल्म का यह गीत है. 1956 में आई थी यह फिल्म. नवकेतन के बैनर तले बनी थी.
1969 में आई इस फिल्म में देव साहब और आशा पारीख ने मुख्य किरदार निभाए.
समय सन्दर्भ की अत्यावश्यक प्रस्तुति, आभार.
जवाब देंहटाएंकृपया मेरी नवीन प्रस्तुतियों पर पधारने का निमंत्रण स्वीकार करें.
dil abhi bhara nhi.... evergreen star.........लेना होगा जनम तुम्हे कई-कई बार....... !
जवाब देंहटाएं