पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद निखिल दधीच के एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा था। निखिल दधीच ने एक ट्वीट कर गौरी लंकेश पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि अब हंगामे के बाद निखिल दधीच सफाई दे रहें हैं कि उन्होंने गौरी लंकेश को टारगेट कर ये ट्वीट नहीं किया था। निखिल ने आरोप लगाया है कि उनके ट्वीट को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया गया।
ट्वीट पर हंगामे के बाद निखिल दधीच का दावा है कि वो और उनका परिवार बेहद तनाव में है। हालात ये हैं कि वो ऑफिस में होकर भी काम नहीं कर पा रहें हैं। the quint नाम की वेबसाइट के साथ बातचीत में निखिल ने दावा किया है वो नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं और इसी लिए उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि उन्हें नहीं पता कि पीएम मोदी उन्हें ट्वीटर पर क्यों फॉलो करते हैं।
निखिल ने किसी भी तरह की माफी मांगने से साफ इंकार किया है। निखिल ने कहा है कि इस मसले पर उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग दिया है।
आप निखिल की पूरी बातचीत सुनने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें